Blog

कंपनी के लिए नाम आरक्षण प्रक्रिया/ Name Reservation Process for Company

कंपनी के लिए नाम आरक्षण प्रक्रिया / Name Reservation Process for Company

दोस्तो जब आप अपनी कंपनी को सरकार के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये सरकार पास अप्लाई करते है तो आपको हर अपनी कंपनी का नाम यूनिक रखना होता है , आपको अपनी कंपनी का नाम ऐसा रखना होता है जो दूसरी रजिस्टर्ड कंपनियों के नाम से पर ना हो । लेकिन जब आप अपनी कंपनी के नाम को अप्लाई करते है तो आपको कम से कम 5-6 नाम देने होते है जिनमें सरकार एक नाम चुन कर उसमे आपकी कंपनी का नाम रजिस्टर्ड करते है । दोस्तो इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपनी कंपनी के नाम को रजिस्टर्ड करने के लिये अप्लाई कर सकते है

Also Read-प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैसे रजिस्टर करें?

चलिये जानते है कैसे आप अप्लाई कर सकते है कंपनी के लिए नाम आरक्षण प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Minister of corporation की वेबसाइट पर आपको जाना है ।
  • अब आपको MCA SERVICE में जाना है जहाँ SPP+ लिखा है वहाँ पर क्लिक करना है ।
  • अब दो ऑप्शन शो हो रहे होंगे
  1. New application
  2. Existing application

इनमें से अगर आप ने एप्पलीकेशन के लिये अप्लाई कर रहे है तो आपको NEW Application पर क्लिक करिये ।

  • अब आपको एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको कुछ इस तरह के ऑपशन दिए गए है
  • Type of Companies – इसमें आपको कई ऑप्शन मिलते है
  1. प्रोड्यूसर कंपनी
  2. अनलिमिटेड कंपनी
  3. प्राइवेट कंपनी
  4. सेक्शन बी कंपनी
  5. निधि कंपनी
  6. नई कंपनी

इन सभी विकल्प में आपके नई कंपनी को चुनना है क्योंकि आप अपनी नई कंपनी के लिये नाम रिज़र्व कर रहे है।

  • Class of company – यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलता है
  1. पब्लिक
  2. प्राइवेट

आपको दोनो ऑप्शन में से दूसरे वाले चॉइस करना है क्योंकि आपकी कंपनी प्राइवेट है ।

Category of company – इसमे में भी आपको दो ऑप्शन दिये जाते हैं

  1. Company limited by share – अगर आपकी कंपनी में लोगो का शेयर हो तो आपको category of company select करना है
  2. Company limited by guarantee – अगर आप गारंटी पर निर्भर है तो आपको Company limited by guarantee की सेलेक्ट करना है

Sub category of company – यहाँ आपको के कैटेगरी मिलेगी जैसे –

(1)union government company – अगर आपकी कंपनी सरकार के किसी यूनियन के अंतर्गत है तो इसपे क्लिक करे

(2) state government company – अगर आपकी कंपनी राज्य सरकार के अंतर्गत आती है तो यह क्लिक करे

  1. Non- government company – अगर कंपनी निजी है तो यहाँ क्लिक करे
  2. Subsidiary of company Incorporate outside india –
  3. Gureeente and associate company – अगर आपकी कंपनी गारंटी बेस है तो यहाँ क्लिक करे
  • ऊपर दिए गए विकल्प में आपको non गवर्मेंट कंपनी को चुनना है इसके बाद आपको main division of industrial activity of the company में आपको कोड डालना है यहाँ नयी कंपनी के लिये कोड दिया जाता है जिससे आपको डालना होगा ।
  • अब Description of the main division – यहाँ पर आपको बताना है जो कोड आपने अपने कंपनी के लिये डाला है वो कंपनी की एक्टिविटी के लिये है
  • Summary of the object to be pursued by the company on its incorporation – यहाँ आपको ये बताना है कि आप अपनी कंपनी का नाम किस बेस पर रख रहे है और अगर आप अपनी कंपनी का नाम बदल रहे है तो क्यों बदल रहे है ।
  • Particulars of the proposed or approved name -. यहाँ पर आपको दो नाम डालने जो की आपने अपनी कंपनी के लिये चुना है ।यहाँ पर आपको एक बात नोट करनी है कि आपको अपनी कंपनी के नाम को चुनते समय बिल्कुल सही स्पेलिंग का उपयोग करे क्योंकि एक बार अपने नाम सबमिट कर दिया तो आपको नाम चेंज करवाने में बहुत प्रॉब्लम जायेगी साथ मे पैसा दोबारा लगेगा।
  • अब आप submit पर क्लिक करिये जहाँ आपसे दो ऑप्शन पूछे जाएंगे
  • submit to name reservation. – अगर आपको अपनी कंपनी के नाम बस के लिये सबमिट करना है तो यहाँ क्लिक करे
  • proceed incorporation – अगर आपको अपनी कंपनी को incoporation के लिये अप्लाई करना है तो कर सकते है

इसमे आप Submit to name reservation पर क्लिक करिये जिसके बाद आपसे पेमंट के बारे में कहा जायेगा जहाँ आपको अपने क्रेडिट कार्ड कि डिटेल्स डालनी है जिसके बाद आप पेमंट कर दीजिए।लेकिन एक बात ध्यान रखिये की MCA की साइट में पेमेंट कई बार फैल हो जाता है इसलिए बार – बार ट्राई करते रहिए ताकि आपके फॉर्म सबमिट हो जाये।

  • अब जब आपका फॉर्म SUBMIT हो जायेगा तो आपके नाम की कंपनी को अप्रूवल मिलने की मेल आपकी मेल आईडी पर आएगी ।

कुछ जरूरी बातें कंपनी के लिए नाम आरक्षण प्रक्रिया –

  • आपको 1000 रुपये तक का चालान के लिये अप्लाई करना पड़ेगा क्योंकि name reservation की फीस 1000 रुपये है ।
  • नाम भरते समय हमेशा स्पेल्लिंग का ध्यान रखे क्योंकि अगर आपने गलत स्पेलिंग डाल दी है तो आपको दोबारा से अप्लाई करना पड़ेगा नही तो आपको स्पेलिंग मिस्टेक के साथ नाम का उपयोग करना पड़ेगा जो कि बिल्कुल भी अच्छा नही लगता है।
  • आपको सरकार के तरफ कंपनी के नाम के लिये अप्रूवल मिलने के बाद आपको 20 दिन के अंदर अपनी कंपनी को Incorporation के लिये अप्लाई करना होगा नही तो आपके NAME RESERVATION निरस्त हो जायेगा ।


Discover more from TaxGst.in

Subscribe to get the latest posts to your email.

Related Articles

Back to top button

Discover more from TaxGst.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Adblock Detected

Adblocker Detected Please Disable Adblocker to View This PAGE